अब यूजर्स बिना Internet Connection के कर पायेंगे सारे काम। Google ने एक नया ऐप लांच किया है जिसका नाम है WiFiNanScan। इस ऐप के माध्यम से बिना इंटरनेट कनेक्शन के डिवाइसेज को आपस में कनेक्ट किया जा सकेगा। यानी फोन में इंटरनेट नहीं होने पर भी WiFi से संबंधित सभी कार्य इस ऐप की मदद से किए जाएंगे।
WiFiNanScan ऐप का इस्तेमाल करके बिना नेट कनेक्शन किसी भी रेस्टोरेंट में सीट बुकिंग और मूवी टिकट बुक कर सकते हैं।इस ऐप का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में डेटा शेयर करने के लिए किया जा सकता है। गूगल ने इस ऐप को WifiNanScan के नाम से प्ले स्टोर पर लॉन्च कर दिया है।हालांकि अभी इसे डेवलपर्स, वेंडर्स और यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च, डेमोंस्ट्रेशन और टेस्टिंग टूल के तौर पर ही डिजाइन किया गया है, ताकि ऐप के जरिए वे एक्सपेरिमेंट कर सकें। इस ऐप में WiFi Aware प्रोटोकाल के माध्यम से दो स्मार्टफोन के बीच की सटीक दूरी भी नापी जा सकती है। जब दोनों फोन 1 से 15 मीटर तक के दायरे में हों। फिल
हाल यह ऐप WiFi डेवलपर्स के लिए बनाया गया है जिसे WiFi Aware के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा सकता है। ऐप एंड्रॉयड 8.0 और इसके ऊपर के OS वर्जन के सभी डिवाइस के साथ काम करता है और उनके बीच किसी भी प्रकार की कनेक्टिविटी के बिना एक-दूसरे को खोजने और सीधे कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।