Interview Questions–
हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है और ये परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती है जिसमे से दो लिखित परीक्षा होती है और तीसरे राउंड में इंटरव्यू होता है।
बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबो-गरीब होते हैं और इनका जवाब देना अच्छे-अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है और इस इंटरव्यू के द्वारा ही उम्मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है। और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछे गये है तो आइये जानते है ऐसे ट्रिकी सवालों के जवाब जिनसे आपको परीक्षा में मदद मिलेगी।
सवाल 1: ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
जवाब 1: भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है.
सवाल 2: संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की?
जवाब 2: संयुक्त राष्ट्र ने 1975 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की थी।
सवाल 3: क्या एक मिनट में 61 सेकंड होते हैं?
जवाब 3: जी हां, बिलकुल होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें पुरे 61 सेकंड्स होते हैं।
सवाल 4: पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, जिनमें से दो ने उड़ना चुना, बताये कि उस पेड़ पे कितने पक्षी बचे हैं
जवाब 4: पांच क्योंकि दो ने उस वक्त सिर्फ उड़ने का फैसला किया था लेकिन उड़े नहीं।
सवाल 5: एक मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सास लेता है?
जवाब 5: एक मनुष्य 17 से 30 हजार बार एक दिन में सांस लेता है।
सवाल 6: क्या बैंक को हिंदी में किसी अन्य नाम से बुलाया जा सकता हैं?
जवाब 6: हिन्दी में बैंक को अधिकोष कहा जाता है।
सवाल 7: ऐसा कौन-सा खाना है जो कभी भी नहीं सड़ता है?
जवाब 7: शहद
सवाल 8: ऐसा कौन सा प्राणी जो नर होने पर भी बच्चा पैदा करता है?
जवाब 8: नर समुद्री घोड़ा
सवाल 9: क्या ऐसा मुमकिन है कि कोई आदमी लगातार 10 दिनों तक सोए बिना रह सके?
जवाब 9: जी हां, आदमी रात में सोएगा।
सवाल 10: एक औरत …. साड़ी पहनकर …. की पूजा कर रही थी. दोनों खाली जगहों पर एक ही शब्द आएगा. बताएं वो क्या है?
जवाब 10: काली
हम अक्सर ऐसे ट्रिकी सवालों के जवाब आपके लिए लेके आते रहते हैं ताकि अगर आप ऐसे ही किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में दिन रात जूट हुए हैं तो आपको किसी तरह की कोई दिक्कत न आये आप अपनी मंज़िल आसानी से पा लें हम ऐसी कामना करते हैं।