Genelia D’Souza ने पहने ऐसे कपड़े के सबके सामने होना पड़ा शर्मिंदा, वीडियो वायरल

Genelia D’Souza हुई OOPS Moment का शिकार

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जेनेलिया डिसूजा ने जहां एक से एक मशहूर फिल्मों में काम किया वही एक राजनीतिक परिवार की बहू बनने के बाद अपनी मान प्रतिष्ठा में कहीं भी कमी आने नहीं दिया। वह अपने पति रितेश देशमुख के साथ में कई इवेंट्स में एक साथ नजर आती है। एक लंबे कैरियर तथा दो प्यारे प्यारे बच्चे होने के बावजूद आज भी वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं।

जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी फैमिली फंक्शन तथा अपनी तथा बच्चों के कई फोटोस भी शेयर करती हैं। फैन्स उनकी सारी तस्वीरों पर काफी प्यार लुटाते हैं। पर कहते हैं ना कुछ लोग हमेशा कमियां ढूंढने के लिए बैठते हैं। और उन्हें यह मौका जेनेलिया के एक वीडियो में भी नहीं गया। जहां वह एक इवेंट के दौरान ट्रेलर्स के रोल का निशाना बनी।

यह मौका था फिल्म वेड के प्रोमो लांच का 

इस प्रोमो लॉन्च में शामिल होने के लिए दिया जब पहुंची। तब उन्होंने एक विशेष तरह की टीशर्ट पहने। जिसमें एक आधा दिल बना हुआ था। ऐसा ही एक टी-शर्ट उनके पति रितेश देशमुख ने भी पहना जहां आधा दिन ही बना था। जब वह दोनों फोटो देने के लिए आगे आए तो उनके टी-शर्ट में बना आधा-आधा दिल एक पूरे दिल में तब्दील हो गया। पर जब इवेंट में शामिल होने के लिए जेनेलिया आए तो कार से उतरते समय उनका टीशर्ट थोड़ा ऊपर सरक गया और उनकी पैंटी जीन्स से साफ नजर आने लगी। क्योंकि उस दौरान जेनेलिया ने लो वेस्ट जींस करना था। बस फिर क्या था वह ट्रोलर्स के टोल का निशाना बनी।

देखिए वीडियो –

इस वीडियो को हम सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट @Masti Ka Adda पर देख सकते हैं। इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा हजारों लोगों ने पसंद किया। वही काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” फैंसी पेंटी का ऐड करने निकली है क्या” दूसरे ने लिखा ” अरे यह तो एक नया फैशन है क्या” इस प्रकार उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top