दूल्हा और दुल्हन ने शादी के बिच सभा में किया गेम चालू , पंडित बोले कंट्रोल नहीं होता क्या ।

dulha dulhan

शादी के दिन ज्यादा तर लोग शांत रहते है । और यदि वह शादी लव मेर्रिज हो रहा हो अर्थात प्रेम विवाह तो वहां पर नौटंकी या नटखटी दोनों चालू हो जाना संभव है ।क्या आपने किसी ऐसे कपल को देखा है जो अपनी ही शादी में मंडप में बैठे हुए गेम खेल रहा हो? अगर आप सोच में पड़ गए हैं तो ये वीडियो आपके लिए ही है. सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naughty Society (@_naughtysociety)

इस विडिओ में एक दूल्हा और दुल्हन अपने शादी के मंडप में बोतल का गेम खेलने लगते है जिसमे एक छोटी सी बोत्तले में पानी भरा होता है । और वह पानी भरी बोतल को उछलकर सीधा लैंडिंग करना पड़ता है ।वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वे इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बस यही करना बाकी था.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, कंट्रोल नहीं होता क्या बहरहाल, लोगों को ये मस्ती भरा वीडियो इस कोरोना काल में हंसने का मौका दे रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 68 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top