गुजरात पुलिस ने किया कारनामा चैन स्नैचर के गिरोह का भंडाफोड़ किया गया गिरफ्तार
अजीब सी घटना गुजरात के सूरत में जुआ खेलने तथा चोरी के ऐसा एक केस आया है । जो की एक टीवी सीरियल में काम करने वाले एक्टर का दोस्त है खा जाता है की उसका भी इस धंधे में हाँथ है । सूरत में रहने वाला वैभव जाधव है और उनके दोस्त मिराज कापड़ी जो की महाराष्ट्र के कई टीवी सीरियल में काम कर चुके है ।
सूरत के रांदेर ठाणे की पुलिस की टीम ने यह कारनामा कर दिखाया , बाइक चोर , गहना चोर, मोबाइल चोर, जो की चलते चलते बाइके से खींच के नौ दो ग्यारह , हो जाते थे ऐसे लोगो की की काफी बड़ी गिरोह का भंडाफोड़ करके गिरफ्तार किया गया है । ये लोग बाइक चोरी तथा चलते बाइक से औरतो के गहने छीनना और लड़को के हांथो से मोबाइल छीनना यही सब काम करते थे ।
टीवी सीरियल कैसे फंसा
चैन स्नैचर बैभव जाधव के इस धंधे में मुख्य रूप से हाँथ मिराज कापड़ी है जो की एक अच्छे टीवी सीरियल में काम करते थे । इस समय विपरीत परिस्थिति में गैंबलिंग (जुआ) का काम करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है । मिराज कापड़ी की इनदिनों कोरोना काल की वजह से आर्थिक स्थिति कमजोर थी । उनका कहना है की वो आर्थिक तंगी के वजह से ऐसा काम कर रहे थे ।