भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा जाने वाली UPSC की परीक्षा सभी युवा का एक सपना होता है मगर इस सपने को सच करना कोई चमत्कार से काम नहीं होता इसके लिए आईएएस के उम्मीदवार को काफी कड़ी से कड़ी मेहनत और लगन से तयारी करना पड़ता है ।
आईएएस के परीक्षा को तीन चरण में विभाजित किये गए है। पहले चरण में प्री परीक्षा और दूसरे चरण में इसका मुख्य परीक्षा और सबसे महत्वपूर्ण इस परीक्षा का अंग है इसका इंटरव्यू जो की आपके तार्किक और विपरीत परिस्तिथियों में आपकी सूझ-बुझ के लिए लिया जाता है । जो की अपने डबल मीनिंग प्रश्नो के लिए भी जाना जाता है। आइये पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्नो के उत्तर –
सवाल-भारत में सबसे कम उम्र की महिला पायलट
जवाब- आएशा अजीज
सवाल- दूध में कौन सा विटामिन नहीं होता
जवाब- विटामिन सी
सवाल- विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन सी है
जवाब- अमेजन नदी साउथ अमेरिका विश्व की सबसे बड़ी नदी है इसकी लंबाई 6400 किलोमीटर है और इसके पानी के घनत्व के हिसाब से यह विश्व की सबसे बड़ी नदी है।
सवाल- किसका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़का है
जवाब- नील आर्मस्ट्रांग का दिल 1 मिनट में 156 बार धड़का है जब वह चंद्रमा पर अपना पैर पहली बार रखे थे तब ऐसा हुआ।
सवाल- ब्लैक होल के अंदर क्या होता है
जवाब- ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र वाली जगह है जहां भौतिक विज्ञान का कोई नियम लागू नहीं होता इसका खींचाव इतना शक्तिशाली होता है कि इससे कुछ भी नहीं बच सकता है
सवाल-भारत देश की पहली आईएएस महिला कौन थी
जवाब- आजादी के बाद पहली आईएएस अधिकारी महिला अन्ना राजम मल्होत्रा थी उनका जन्म जुलाई 1927 में केरल के एर्नाकुलम जिले में हुआ था।
सवाल- भारत में ऐसा कौन सा चीज है जो चारकोल पर सेंककर बनाया जाता है
जवाब- तंदूरी चारकोल के ऊपर सेंककर पकाया जाता है
सवाल- एक आधे सेब की तरह क्या दिखता है
जवाब- दूसरा आधा सेब
सवाल- कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है
जवाब- अंडा
सवाल- एक आदमी बिना नींद 8 दिन कैसे रह सकता है
जवाब – रात में सोकर
सवाल- वह क्या है जो खेत में पैदा हो तो सब कोई खाता है, मगर घर में पैदा हो तो घर को ही खा जाता है?
जवाब- फुट