अपने बहुत सारि सब्जी देखा होगा और खाया भी होगा पर क्या कभी इतने महंगे सब्जी के बारे में सुना है जिसकी कीमत एक लाख रूपये है और वो भी मात्र एक किलो की ये सुनकर सभी लोग आष्चर्यचकित हो जा रहे हैं की आखिर क्यों इतना ज्यादा महंगा है ये सब्जी आपको बता दे न्यूज़ एजेंसियों पता चला है की इस सब्जी की खेती बिहार में शुरू की गयी है। आईये जानते हैं इस सब्जी के नाम और कारनामे के बड़े में जो कई लोगो के दिलो में एक सवाल बन कर बैठ गया है की क्या खास है इस सब्जी में।
इस सब्जी का नाम ‘हॉप शूट्स’ है ये सब्जी है का जिक्र तो इंडियन में किया जा रहा है लेकिन इसका नाम कुछ विदेशी सुनने में आ रहा है। इस के बारे में जानकारी देने वाले शख्स ने खुद बताय है की ये सब्जी बिहार में नहीं बल्कि कहीं और की फसल है। ये बात सामने तब आयी जब भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ने अपने ट्विटर पर इस सब्जी का जिक्र किया तभी से ये सब्जी सोशलमीडिया पर बड़े तेजी से वाइरल हो रही है।
उन्होंने बताया की इस सब्जी की खेती करने वाले अमरेश सिंह द्वारा हमें ये पता चला की ये महज एक अफवा है बहुत सारि न्यूज़ में इस सब्जी का जिक्र किया गया है लेकिन जब अमरेश से बात हुई तो उन्हेने बताया की ऐसे सब्जियों की खेती उन्होंने कभी की ही नहीं हैं अमरेश के साथ उनके पिता ने भी बताया की ये हमरे खेत का फसल नहीं है। उन्होंने बताया की बिहार में केवल धान गेहूं आदि की खेती होती है जो काफी है एक किसान के लिए।