हम सभी के घर पर बिजली बिल की समस्या आम होती है । सभी यही चाहते है की हमारा बिजली बिल कम से कम आये जिसे बचाने के लिए हम कई तरह के प्रयास भी करते है, लेकिन यह कम नहीं होता है। बिजली बिल को कैसे कम किया जाए, इसके लिए हम आपको कुछ जरुरी बाते बताने जा रहे है, जिनसे आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते है।
कैसे कम करे घर का बिजली का बिल
• पुराने पंखे की जगह नए पंखे का इस्तमाल करे और सेलिंग पंखे में रेगुलेटर का उपयोग करे यह आपकी बिजली को बचाने में मदद करेगा। पुराने पंखे ज्यादा वाट के साथ आते है।
• घर में मोबाइल या लैपटॉप को चार्जिंग से निकालने के बाद उनके प्लग को अनप्लग करना चहिये। लगे हुए चार्जर भी बिजली की खपत करते है।
• घर में पर्याप्त लाइट होने पर लाइट का उपयोग नहीं करना चाहिए।
• घर के पर्दे खुले रखे ताकि आपको घर के अंदर दिन में लाइट जलाने की आवश्यकता ना हो।
• अनावश्यक बिजली को ना चलाये।
• पुराने बल्ब की जगह LED लाइट का उपयोग करे। यह आपकी काफी बिजली को बचाएगा।
• यदि आप घर मेंकपडे प्रेस करते है, तो इसके लिए इलेक्ट्रिक प्रेस का उपयोग करे इसमें ऑटोमेटिक सिस्टम से काफी बिजली को बचाया जा सकता है।
• गीजर में जरूरत के अनुसार पानी को गर्म करे ताकि आपको ठंडा पानी ना मिलाना पड़े ऐसे आप बिजली को बचा सकते है।
• वाशिंग मशीन में पर्याप्त कपडे होने पर उसे शुरू करे बार बार अलग अलग कपडे धोने पर ज्यादा बिजली खर्च होगी।
• कंप्यूटर, प्रिंटर, DVD आदि में पावर एक्सटेंशन का उपयोग करे यह काफी बिजली बचाता है।
• ठंड के समय में अपने फ्रिज के टेम्प्रेचर को कम कर दे क्युकी उस समय आपको ज्यादा ठंडक की आवश्यकता नहीं होती है।
• घर में नहीं रहने पर सभी लाइट और अन्य डिवाइस को बंद करके बाहर जाये।
यदि आप हमारे द्वारा बताये गए इन सभी निर्देशों का पालन करते है, तो निश्चित ही आप अपने घर के बिजली बिल को काफी हद तक कम कर सकते है। जिससे आपको बिजली बिल के लिए ज्यादा पैसे देने की आवश्यकता नहीं होगी।