हमारे देश में यूपीएससी परीक्षा का हर साल देश में आयोजन किया जाता है। और देश के ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है कि वो पढ़-लिखकर आईएएस-पीसीएस आफिसर बनें. प्रत्येक साल लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और फिर इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं.
हालांकि देखने में आता है कि इनमें से कुछ ही उम्मीदवार परीक्षा में पास हो पाते हैं. तो वहीं कोई प्रारंभिक परीक्षा से बाहर हो जाता है तो कोई मुख्य परीक्षा से. और साक्षात्कार की बात की जाए तो सबसे कठिन चरण यही होता है. इसमें असफल हो जाते है। कहा जय तो आईएएस की परीक्षा कोई अग्नि परीक्षा से काम नहीं होती। आइये देखते है पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर –
सवाल : भारत की कौन – सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी ?
जवाब :द्वितीय पंचवर्षीय योजना में
सवाल : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आवासीय क्षेत्रों में अधिकतम ध्वनि सीमा कितनी हो सकती है?
जवाब :55 डेसीबल
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती है और उतरती है ?
जवाब: शराब का नशा
सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है ?
जवाब: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल: अगर कोई लड़का या लड़की आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करेंगे?
जवाब: हमें यह ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसा बर्ताव करना है.
सवाल : टेलीफोन के डायलिंग पैड के सारे अंकों का गुणा करने पर कोन सा अंक आएगा?
जवाब : जीरो
सवाल : राजेश अपने साथ बैठी हुई महिला को बताता है, कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो बताये उस महिला का राजेश से कोन सा सम्बंध है?
जवाब : बहन
सवाल :एक शैंपू का नाम,एक गांव का नाम,एक पर्वत का नाम,एक हीरो का नाम सब एक ही नाम,कौन सा है ऐसा नाम?
जवाब : HIMALYA
सवाल: मान लीजिए एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब: नहीं, (आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा है)।