नमक हमारे रसोई का सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है। नमक के बिना किसी भी खाने का कोई स्वाद नहीं होता है। नमक से भोजन का स्वाद बढ़ जाता है। ठीक उसी तरह नामक आपके जीवन में खुशियों का स्वाद बढ़ाने का काम करता है। यह आपके जीवन में सुख समृद्धि को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है, तो आइए आज इस सेक्शन में इसी के विषय पर चर्चा करते है-
कारगर है इन ग्रहों के लिए
जानकारी के अनुसार नमक राहु और केतु के प्रभाव को दूर करने में कारगर साबित होता है, साथ ही चंद्र और शुक्र का प्रतिनिधि माना जाता है। नमक के उपाय से चंद्र और शुक्र के अशुभ प्रभाव से भी बचा जा सकता है। यह आर्थिक स्थिति में समस्याओं को दूर करता है।
परेशानियों को दूर करता है नमक का टोटका
* बुरी नजर से बचने के लिए नमक का टोटका किया जाता है कि उसे चुटकी भर नमक लेकर 3 बार जिन्हें नजर लगा उनके ऊपर से घुमाकर उतारा जाता है, फिर इस नमक को बाहर से देने से दोष दूर हो जाते हैं।
* थकान दूर करने और अच्छी नींद आई इसके लिए रात को सोने से पहले पानी में नमक मिलाकर हाथ पैर धोए से लाभ होता है।
* बीमार व्यक्ति जल्दी ठीक होने के लिए नमक का टोटका कर सकते हैं।इसके लिए बीमार व्यक्ति के बिस्तर के पास कांच की बोतल में नमक करके रखे और एक हफ्ते में बदल दें, लोगों को जल्द ही स्वास्थ्य लाभ होगा।
* घर से नकारात्मक ऊर्जा खत्म करने के लिए नमक डालकर पोछा लगाएं।
* बाथरूम में कांच की बर्तन में नमक भरकर रखने से वास्तु दोष दूर होता है और घर में हो रहे परेशानियां खत्म हो जाती हैं।