दोस्तो आपको जैसा पता है शादी के सीजन में सड़कें काफी ज्यादा जाम मिलती है। जहां शाम को जब बारात निकलते है तो हर तरफ लोगों कुछ आवाजाही और शादी बारातियों से भरे बारात सड़क पर नजर आते है, जिनकी वजह से ट्रैफिक काफी जाम रहता है और लोग अपने गंतव्य स्थलों पर काफी देर में पहुंचते है। यहां तक की बारात को भी वेडिंग वेन्यू में पहुंचने में देर हो जाती है।
ऐसे कई वीडियो भी आपने सोशल मीडिया पर जरूर देखेंगे जिसमें बारात देर पर पहुंचने पर रस्मों में काफी देर से होती है और कभी कभी कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है जो लोगों को चौंका देता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला इस वीडियो में जिसमें शादी से पहले ही दुल्हन को खाते देख कर लो खूब हंस रहे है और मजे ले रहे है। दरअसल बारात आने में काफी देर हो चुकी है और रश्मि होने बाकी है लेकिन उसके पहले दुल्हन को भूख लग जाती है और वह अपनी भूख को कंट्रोल नहीं कर पाती है। जिसके बाद दुल्हन बिना दूल्हे का इंतजार किए हुए खाने पर टूट पड़ती है। आप देख सकते है वीडियो में दुल्हन बेहद खुशी के साथ खाते हुए नजर आ रही है जिसे देखकर लोग खूब हंस रहे है।
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
इस खूबसूरत से वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट the_streetfood_center पर शेयर किया गया है। इस वीडियो पर 10 लाख व्यूज आ चुके है और 77 हजार लाइक आए है। शादी की सारी रस्में के पहले ही दुल्हन को खाते देख यूजर्स दंग भी रह गए है।