वरमाला का कार्यक्रम पूरा होते ही दूल्हे ने दुल्हन के पैरों में झुकाया सिर, सबके हसने पर कहा 10 दिल को छू लेने वाली बात…

DULHA DULHAN

शादी तो आपने बहुत सी देखीं होंगी मगर एक ऐसी शादी जिसमे जैसे ही ‘वरमाला’ का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दुल्हे ने ‘दुल्हन’ के कदमों मैं अपना सर झुका दिया‘‘यह देख सभी हंसने लगे’’ दुल्हे ने जवाब दिया और देश बहुमूल्य बातें बोल दी जोकि सबके दिल को भा गई। आइये देखतें है उसकी 10 बातें क्या थी ।

DULHA DULHAN

यह है वो 10 बातें 

अपने ‘माँ-बाप’को छोड़ कर यह मेरे लिए मेरे पिछे आई है

अपनो से नाता तोड़ कर उसने मुझसे नाता जोड़ा है

मेरी ‘वंश’ को यही आगे बढ़ाएग,

मेरे घर की लक्ष्मी को कहलाएगी

मेरी माँ बाप की ‘इज्जत’ करेगी,और उनकी सेवा करेगी

मुझे ‘पिता’ जैसी खुशी प्राप्त करवाएगी

प्रसव के समय मौत को मेरे बच्चे के लिए मौत को छूकर आएगी

इसी से मेरे घर की नींव है

इसके व्यवहार से ही समाज में मेरी पहचान बनेगी

तो क्या हम थोड़ा-सा सम्मान भी नही दे सकते क्या इन महिलाओं के ‘कदमों’ में सर झुकाना हास्य है तो मुझे जमाने की परवाह नहीं .

यह देशो बातें बिलकुल सही है हमें नारी का सम्मान करना चाहिए , आपको यह 10 बातें कैसी लगी जुरूर बताइये ।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top