हर लड़की और लड़के को अपने शादी के दिन का इंतजार रहता है । और शादी के दिन यदि कोई कारण बस शादी टूट जाती है तब दूल्हा दुल्हन के साथ ही घर पौर खानदान की इज्जत पर पानी फिर जाता है । हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बता रहे है जो की शादी के दिन दूल्हा फरार का मामला आया है । यह मामला कानपूर का है जहां एक प्रजापति परिवार में बड़े दिन से शादी की तैयारी हो रही एक दिन शादी का दिन आ गया।
परिवार में खुशिया थी सब परिवार काफी खुश थे दोनों परिवारों में शादी का जश्न मनाया जा रह था । दूल्हे के पिता काफी खुश थे और और बच्चे को सुन्दर करने के लिए सैलून में भेजा वहां यह सोच के की वहां से आएगा मेरा बीटा तो थोड़ा सूंदर दिखेगा । मगर वही दूल्हे के मन में कुछ अलग ही चल रहा था उसने सैलून के बजाय भाग जाने की सोची और वह फरार हो गया ।
काफी देर तक इंतजार के बाद परेशान घर वालो को दूल्हा न आने की स्तिथि में उधर लड़की वाले बारात का इंतजार कर रहे है इधर घर वाले दूल्हा का दूल्हा के न आने पर बारात रत 11 बजे तक न पहुंचने पर दुल्हन रोने लगी और परिवार वाले गुस्सा होने लगे मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने दुल्हन की सहमति से उनके मौसी के लड़के महेश से शादी करने का प्रस्ताव रखा ।
इस दौरान दुल्हन भी राजी हो गई और फिर दोनों की शादी हुई और उसके दो दिन बाद धर्मेंद्र दूल्हा आके झूटी बाटे बनाने लगा और तब पुलिस की कड़ाई करने पर भंडाफोड़ हुआ की वह दो दिन पहले अपने प्रेमिका के साथ फरार हुआ था ।