हम सभी जीवन में हर काम को तय समय पर करना चाहते हैं और इसे करने के लिए हम मेहनत भी करते है। यह मेहनत हमें हमारी सफलता की ओर ले भी जाते हैं। किसी भी कार्य को करने के लिए अगर हम एक समय सारणी बना ले तो हमें उस कार्य को करने में और भी आसानी हो जायेगी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देखने के बाद आपका दिमाग ही घूम जाएगा। तो जानते हैं ऐसा क्या है उस समय सारणी में-
पढ़ाई के लिए हम सभी जरुर समय सारणी बनाते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं, लेकिन कभी-कभी वह समय सारणी केवल दीवार या दरवाजे से चिपकी ही रह जाती है। उसे सारणी का हम ईमानदारी के साथ पालन नहीं कर पाते हैं।
वायरल समय सारणी में सुबह उठने से रात सोने तक की सारी बातें लिखी हुई है, बीच-बीच में आराम की बात भी लिखी हुई है। इस समय सारणी (टाइम टेबल) के ऊपर लिखा है कठिन परिश्रम + पक्का इरादा = सफलता
समय सारणी के अंत में नशे को लेकर एक चेतावनी लिखी हुई है जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है।
इस समय सारणी को बनाने वाला बच्चा पढ़ाई करें या ना करें लेकिन हां उसकी यह समय सारणी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही है और लोगों को उस समय सारणी के अंत में लिखी चेतावनी अपनी ओर आकर्षित कर रही है, लोग इसका खूब आनंद उठा रहे हैं।