आखिर क्यों सूंघते हैं कुत्ते कुत्ते का पिछवाड़ा।

kutte ki nashbandi

आप कुत्तो को जानते ही होंगे कुत्ता एक ऐसा पालतू जानवर होता है , जो की मालिक के प्रति वफादार और समझदार प्राणी है, आज हम आपको कुत्ते से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों का वर्णन करते है । आज हम आपको बताएँगे की कुत्ते कुत्ते का पिछवाड़ा क्यों सूंघते है ।

आखिर क्यों सूंघते हैं कुत्ते कुत्ते का पिछवाड़ा।

जब भी कोई कुत्ता दूसरे कुत्ते से मिलता है तो उसके पिछवाड़े को सूंघता है । यह सवाल तो बहुत सीधी है क्या मगर पता है आपको की आखिर क्यों सूंघते है पिछवाड़ा उसका रीजन यह है की कुत्ते के पीछे एक कुत्तों की पिछवाड़े अर्थात गुदा थैली में विभिन्न ग्रंथियों से एक स्राव होता है।

क्या आप जानते हैं कि यह प्राणी  मतलब कुत्ता जगत में रासायनिक दूरसंचार के बहुत से उदाहरणों में से एक है। दरअसल बात यह है की है कि आदमियों की तुलना में कुत्ते के सूंघकर पता लगाने की क्षमता दस हजार से लेकर एक लाख गुना तक हो सकती है। हम आपको सीधे शब्दों में समझा दे की जब कुत्ता एक दूसरे के पास आते है । तब उनके गुदा में पाए जाने ग्रंथि से कुत्ते की पहचान हाल और क्या खाके आये है उन्हें सब कुछ का पता चल जाता है । इसीलिए कुत्ता एक दूसरे का पिछवाड़ा सूंघते है ।

KU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top