सोशल मीडिया पर जानवरों के बीच हो रही लड़ाई के कई वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं, बात करें अगर सांप की तो आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, जो इंसानों के साथ-साथ अन्य जानवरों के लिए भी काफी घातक होता है, सांप अपने जहरीले जहर से इंसानों को ही नहीं बल्कि जानवरों को भी मौत की नींद सुला देता है, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक किंग कोबरा सांप से एक कुत्ता लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, फिर कुछ लोग मिलकर सांप का रेस्क्यू कर रहे हैं।
कुत्ते और सांप के बीच हुई खतरनाक लड़ाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोबरा सांप और एक कुत्ता आपस में लड़ रहे हैं, कुत्ता बिना अपनी जान की परवाह किए सांप के साथ भीड़ गया है, दरअसल जिस जगह पर कुत्ता है वहां पर ढेर सारे बत्तख और बत्तख के बच्चे भी हैं, उन सभी बत्तख और बत्तख के बच्चो को सांप खाने की कोशिश करता है, तभी कुत्ता उन सभी बच्चों को बचाने के लिए सांप से लड़ जा रहा है, दोनों के बीच में बहुत ही भयानक लड़ाई चल रही रही होती है तभी कुछ देर बाद कुछ युवक वहां आते हैं और सांप को पकड़ कर एक थैले में पैक कर देते हैं, फिर उन सभी युवक को लगता है कि वहां पर और भी सांप हो सकते हैं इसलिए उस जगह पर वह सांप को ढूंढना शुरू करते हैं, फिर उन्हें एक ही जगह पर करीबन 3 और सांप मिलते हैं, जिन्हे वह एक साथ पैक करके अंकुरित वातावरण में रिलीज करने के लिए ले जाते हैं।
देखें ये वायरल वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “COBRA ACTION” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 15 हजार व्यूज और ढेरो लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, कुत्ते ने अपनी वफादारी से लोगों का दिल जीत लिया है।