आज के भाग दौड़ की जिंदगी में मैट्रो हर किसी के जिंदगी का अहम हिस्सा हो गई है। हर आदमी मैट्रो की सहायता से जल्दी से जल्दी यथा स्थान पहुंचना चाहता है और इसमें दिल्ली मैट्रो सबसे आगे हैं।
दिल्ली मैट्रो अब आम दिल्लीवासियों के जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। दिल्ली मैट्रो ने राजधानी और आसपास के इलाकों में सफर को आरामदायक व सुविधाजनक बनाया है बल्कि आने जाने में लगने वाले समय को भी कम किया। जिसकी वजह से मैट्रो में सफर करना लोगों को ज्यादा पसंद आता है।
दिल्ली मैट्रो में यात्रियों को डीएमआरसी की तरफ से बहुत सुविधाएं मिलती हैं। समय-समय पर यात्री भी दिल्ली मैट्रो के डीएमआरसी से सुविधाओं की मांग भी करते रहते हैं। डीएमआरसी कोशिश करते हैं कि यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी सुविधाओं की मांग की जाती है जो पूरा करना संभव नहीं हो पाता है।
ऐसा ही एक सवाल डीएमआरसी से पूछा सुधीर अहलावत नाम के ट्विटर यूजर ने। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि क्या वाइन को कोल्ड ड्रिंक में मिक्स करके हम दिल्ली मैट्रो के अंदर दाखिल हो सकते हैं। जिसपर डीएमआरसी ने जवाब दिया कि दिल्ली मैट्रो परिसर में शराब व वाइन ले जाना प्रतिबंधित है।
Can we get in metro with wine mixed in cold drinks?@OfficialDMRC
— Sudhir Ahlawat (@GGoldenEagle) July 2, 2021
इसके बाद एक अन्य यूजर ने डीएमआरसी से पूछा कि क्या हम दिल्ली मैट्रो में वाइन की सील्ड बोतल ले जा सकते हैं? इस पर डीएमआरसी ने जवाब दिया कि मैट्रो परिसर के अंदर शराब या वाइन की सीलबंद बोतलों की भी अनुमति नहीं है।