सब लोग कहते है बच्चे भगवान का रूप होते है । बच्चों का मन और दिल बेहद ही साफ होता है । बच्चे और उनकी मासूमियत ऐसी होती है कि कुछ ही सेकंड में किसी का भी दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी उम्र की बच्ची बेहद ही क्यूट तरीके से शख्स से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देती है. बच्ची का जबाव बेहद ही मासूमियत भरा होता है, जिसे सुनने के बाद हर कोई क्यूटनेस और उसके प्यारी बातों का दीवाना हो जाए. और इसका विडिओ सबके दिलो पर राज कर रहा है ।
View this post on Instagram
इस विडिओ में छोटी सी परी से एक शख्स ने पूछा की तुम हमारे घर क्यों आयी हो । वो बच्ची से पूछते हुए शख्स ने बोला की हमने तो बुलाया नहीं तो वो लड़की ने दिल जीत लेने वाला जबाब दिया जिसका विडिओ वायरल हो गया । उसने प्यार से बोला की मई आपके घर एक चिड़िया बनके आयी हूँ । जिसको सुनकर शख्स भौचक्का सा रह गया दुनिया के सभी लोग जो भी ये विडिओ देखे है । वो सब लोग बच्ची के जबाब के दीवाने हो गए है ।