CUTE सी बच्ची को देख शख्स बोला- मेरे घर पर क्यों आई हो .बच्ची का जबाब सबका दिल जीत लिया ।

CUTE BABY

सब लोग कहते है बच्चे भगवान का रूप होते है । बच्चों का मन और दिल बेहद ही साफ होता है । बच्चे और उनकी मासूमियत ऐसी होती है कि कुछ ही सेकंड में किसी का भी दिल जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी उम्र की बच्ची बेहद ही क्यूट तरीके से शख्स से पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देती है. बच्ची का जबाव बेहद ही मासूमियत भरा होता है, जिसे सुनने के बाद हर कोई क्यूटनेस और उसके प्यारी बातों का दीवाना हो जाए. और इसका विडिओ सबके दिलो पर राज कर रहा है ।

इस विडिओ में छोटी सी परी से एक शख्स ने पूछा की तुम हमारे घर क्यों आयी हो । वो बच्ची से पूछते हुए शख्स ने बोला की हमने तो बुलाया नहीं तो वो लड़की ने दिल जीत लेने वाला जबाब दिया जिसका विडिओ वायरल हो गया । उसने प्यार से बोला की मई आपके घर एक चिड़िया बनके आयी हूँ । जिसको सुनकर शख्स भौचक्का सा रह गया दुनिया के सभी लोग जो भी ये विडिओ देखे है । वो सब लोग बच्ची के जबाब के दीवाने हो गए है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top