आज का युग ऐसा है की कब किसपे दिल आ जाय पता ही नहीं चलता । मै आपको एक महिला के बारे में बताता हु जिसने रिलेशनशिप पोर्टल पर अपनी शादीशुदा जिंदगी का एक बड़ा राज खोला है. महिला दो बच्चों की मां है पहले से ही है ,और उसका कहना है कि उसका पति अब उस पर तीसरे बच्चे की मांग कर रहा है ।
बात कुछ यूँ है की ,”महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उससे एक बहुत बड़ी गलती हुई थी. जब उसने यह बात बताया कि दो साल पहले उसका ऑफिस में एक सहकर्मी के साथ अफेयर था जिसका अब उसे बहुत पछतावा है। क्योकि मुझे जब पता चला की उसका किसी और औरत के साथ भी अफेयर है और वो मुझे धोखा दे रहा है । तब मरे ग़लती का एहसास हुआ और मै अपने आप को बहुत शर्मिंदा किया । क्यू की उसकी वजह से मेरे पति के साथ मेरा प्यार कम हो गे था
“. हलाकि मेरे पति मुझे माफ़ तो कर दिए है मगर उन्होंने एक शर्त रखी है । की उनको तीसरा बच्चा चाहिए इसलिए क्यों की वो आश्वस्त होना चाहता है कि मैं उसके साथ हमेशा रहूंगी. मैंने उसे कई बार इस बात का भरोसा दिलाया है कि मैं अब कभी किसी और से अफेयर नहीं करूंगी और मैंने जो किया उसका पछतावा है ।