भारतीय टीम के महत्वपूर्ण और करिश्माई स्पिनर की पत्नी ऐसा डांस किया की जबरदस्त ट्रोल हुई । दरअसल आईपीएल की टीम RCB के जर्सी में धनश्री ने किया जबरदस्त Dance, Instagram पर Fans ने जमकर किया ट्रोल बोले आईपीएल ख़तम हो गया दीदी । युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियोज शेयर करती हैं, जो फैंस को काफी पसंद आते हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है
धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘उसने ताली बजवाई, वो ऐसा कुछ अपलोड होने का इंतजार कर रही थी, एक साथ.’ विराट कोहली की टीम की जर्सी पहनकर उन्होंने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया. उनके इस वीडियो को काफी व्यूज और लाइक्स मिले हैं.
View this post on Instagram
इस विडिओ में आप देखेंगे को चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने रकब की जर्सी पहनके क्या जबरदस्त डांस किया है । यह तक की फैंस का ट्रोल का भी सामना करना पड़ा , हलाकि हम सब लोग जानते है की चहल की पत्नी ने शादी से पहले चहल की डांस की टीचर थी और लॉक डाउन में प्यार होने के बाद दोनों ने आपस में शादी कर ली ।
हलाकि अभी कुछ दिन पूर्व चहल की पूरी फेमिली एक बुरे दौर से गुजर रही थी । चहल के सास , ससुर , साला तीनो लोग कोरोना पॉजिटिव थे वही इधर चहल के माता – पिता भी कोविड -19 के शिकार थे । हलाकि अब रिकवर हो गए है ।