दुनिया में इस समय कोरोना महामारी के कारन गरीब लोग की जितनी हो सके उतनी मदद करनी चाहिए। इस समय में केवल उनके पास के लोग ही उनकी मदद कर सकते हैं। जैसे इस वीडियो में एक सज्जन व्यक्ति ने एक बेसहारा और बेजान बूढ़े औरत को खाना और पानी का बॉटल देकर उनकी मदद की है। ऐसे ही आप भी कर सकते हैं ऐसा करने से आपको पुण्य की प्राप्ति होगी। दरसल वायरल वीडियो में दिखता है कि एक शख्स बुजुर्ग महिला को पानी की बोतल देता है और फिर खाना देता है। जिसके बाद।
गरीब लोगो की मदद हमें हमेशा करनी चाहिए क्यों की हम भी कहीं न कहीं उस दौर से गुजरे हैं, और क्या पता कभी हम भी उनकी तरह ऐसे हो जाएँ। लेकिन इससे पहले आपसे जितना हो सके उतना गरीबो की मदद करें। इस वीडियो को देखकर लोगों की आंखें नम हो रही हैं. हो भी क्यों ना, बुजुर्ग महिला सड़क किनारे बैठी हो और भूख से बेहाल हो तो क्या कहेंगे।
दरसल जो वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है उसमे एक बुजुर्ग महिला को एक व्यक्ति खाना और पानी की बॉटल देता जिसके बाद महिला अपने पोटली से पैसा निकल कर उस व्यक्ति को देने लगती है। जिसे देखने के बाद आंखे नम हो जाती हैं। आपको बतादें ये वीडियो सोशल मीडिया पर IPS दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा,
वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं. वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया.
watch video:
वीडियो में सहायता मिलने पर माताजी की खुशी देख आंखें नम हो गयीं. वे पैसे भी दे रहीं थीं, लेकिन सहायता करने वाले सहजता से मना किया.
बुज़ुर्गों को इस हाल में देखकर दुख होता है. जहां बुज़ुर्गों को यूं हाशिये पर छोड़ा जाएगा, उस समाज का पतन निश्चित है.Please take care of elderlies! pic.twitter.com/5SQZgBCSot
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 25, 2021