कहते हैं ना कि डांस ही खुशी को इजहार करने का तरीका होता है, वही सोशल मीडिया पर हमें ज्यादातर डांस वीडियो देखने को मिलते हैं। जिस शख्स को डांस करना पसंद होता है वह म्यूजिक की थाप सुनते ही नाचना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही है डांस वीडियो कर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें म्यूजिक के बजते ही एक लड़की अपने आप पर कंट्रोल ना कर पाई और डांस करना शुरू कर दी।
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि सड़क के किनारे कुछ व्यक्ति ढोल तथा ताली बजा रहे हैं तभी वहां मौजूद एक विदेशी लड़की जिसने अफगानी और टी शर्ट पहना हुआ है अपने आप पर कंट्रोल ना रख पाई और उसने उसी के साथ जबरदस्त डांस करना शुरू कर दिया। डांस के साथ साथ और बेहद खतरनाक स्टंट भी कर रही थी। लड़की के डांस मूव्स इतने जबरदस्त है कि इन्हें देख भीड़ इकट्ठा हो गई है। वहीं मौजूद काफी लोग अपने फोन से रिकॉर्डिंग भी कर रहे हैं।वहीं विदेशी लड़की ढोल और थाली के धुन पर इतना जबरदस्त डांस कर रही है कि वहां मौजूद लोगों का उसने दिल भी जीत लिया है।
देखिए वीडियो –
इस जबरदस्त विदेशी लड़की का डांस देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Just Dance पर जाना होगा।जहां इस वीडियो को अभी तक 8.2 लाख लोगों ने देखा। वही हजारों लोगों ने पसंद भी किया। साथ ही प्रतिक्रिया बॉक्स में इस लड़की के डांस की बडाई करते हुए ताली वाला इमोजी भी सेंड किया।