लाल साड़ी पहनकर देसी भाभी ने लगाया सबके सामने जोरदार ठुमका, वायरल हुआ वीडियो

देसी भाभी डांस वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर हमें कई बार ऐसे ऐसे डांस देखने को मिलते हैं जिसे देखने के बाद ऐसा ही लगता है आज तो दिन बन गया। वही गांव हो या शहर शादी ब्याह के समारोह में नाच गाने का होना अनिवार्य माना जाता है। वही गांव में जहां इतना पर्दा प्रथा है। उसमें अगर शादी का समारोह हो तो घर की महिलाओं को मजा मस्ती करने का एक मौका भी मिल जाता है।

ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जो कि गांव में किसी शादी समारोह का है जिसमें घर के आंगन में काफी महिलाओं के बीच एक महिला जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।

देसी भाभी का डांस वीडियो हुआ वायरल 

वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि घर के आंगन में काफी महिलाएं बैठी हुई है और तभी उनके बीच एक नई नवेली बहू जिसने की काफी लंबा घूंघट कर रखा है। डांस करने के लिए आती है और वही बैकग्राउंड में गाना बसता है चली जाऊंगी मुरादाबाद बलमा छोटे हैं। भाभी जी इतना सुंदर डांस कर रहे हैं कि वहां मौजूद हर महिला उनके डांस का लुफ्त उठा रही है। और उन्हें लगातार बस देखे ही जा रही हो।

देखिए वीडियो – 

इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Dehati nach live पर जाना होगा। जहां इस वीडियो को अभी तक 80 लाख लोगों ने देखा।वही 14 हजार लोगों ने पसंद किया। साथ ही प्रतिक्रिया बॉक्स में इस भाभी जी के डांसिंग स्टाइल की जबरदस्त बडाई करते हुए ताली वाला तथा दिल वाला इमोजी भी सेंड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top