सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के गानों का काफी क्रेज है।बॉलीवुड के पुराने गानों पर सेलिब्रिटी से लेकर आम आदमी तरह-तरह के वीडियोस तथा रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जो कि फिल्म दुल्हन हम ले जायेंगे के गाने तेरा पल्लू सरका जाए गाने पर आधारित है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक भाभी जी जिन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनकर सड़क पर तेरा पल्लू सरका जाए गाना जिसे सलमान खान तथा करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया है पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। उनके डांस स्टेप काफी जबरदस्त है वही उनकी माथे की बिंदिया तथा चूड़ियां उसकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहे हैं।
देखिए वीडियो –
भाभी जी के इस प्यारे से वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट @shalukumarRn पर जाना होगा। जहां अभी तक 2.5 लाख लोगों ने देखा वही 9.2 हजार लोगो ने पसंद किया साथ ही काफी लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाभी जी के डांस को रोमांचक तथा जबरदस्त कहा।