कोरोना के डेल्‍टा वेरिएंट के कहर से अमेरिका में भारत जैसे हालात, ऑक्‍सीजन की भारी कमी.

वॉशिंगटन
अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट का कहर बढ़ता ही जा रहा है यहां भी वही हालात देखे जा सकते हैं जैसा कुछ महीनों पहले भारत का था जहां कई हॉस्पिटल्स में ऑक्सिजन की भारी कमी पड़ी थी वहीं अमेरिका में भी ऐसे कई हॉस्पिटल हैं जहां ऑक्सिजन की कमी पड़ गयी है हालांकि डेल्टा की चपेट में वही लोग आ रहे हैं जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है।

बताते चलें कि सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेर‍िका के दक्षिणी राज्‍यों फ्लोरिडा, साउथ कैरोलीना, टेक्‍सास आदि में ऑक्‍सीजन की भारी मात्रा में कमी हो गई है। यहां का आलम यह है कि अस्‍पतालों को अपने रिजर्व कोटे में से ऑक्‍सीजन का इस्‍तेमाल करना पड़ रहा है या उनकी सप्लाई भी खत्‍म होती जा रही है। खबर में कहा गया है कि इन राज्‍यों में कोरोना वायरस के इतने ज़्यादा बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्‍सीजन की डिमांड बहुत ज्‍यादा हो गई है।

फेफड़ों पर इफेक्ट कर रहा है डेल्टा वेरिएंट
उधर, कम ऑक्सिजन सप्‍लाई की वजह से अस्‍पताल की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। आमतौर पर ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई टैंक के 90 फीसदी आने पर कर दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है अब 30 से 40 फीसदी तक आने पर टैंक को भरा जा रहा है। डॉक्‍टरों का कहना है क‍ि डेल्‍टा वेरिएंट की वजह से सबसे पहले लोगों के फेफड़े खराब हो रहे हैं जिससे कई मरीजों की मौत हो रही है। उन्‍होंने बताया कि मरने वालों की दर बहुत ज्‍यादा है।

जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 21.63 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 45 लाख से ज्यादा लोग अपकी जान गवा चुके हैं। वहीं अभी तक 5.19 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किया है। वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 216,356,046, 4,500,291 और 5,191,545,258 हो गई है।

सीएसएसई की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 38,796,236 और 637,525 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है।

एक नज़र इन आंकड़ों पर भी डालें

कोरोना से हुई मौतों के मामलों में ब्राजील दूसरे नंबर पर
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 32,695,030 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,741,815), फ्रांस (6,827,146), रूस (6,785,465), यूके (6,762,904), तुर्की (6,329,519), अर्जेंटीना (5,173,531), कोलंबिया (4,905,258), ईरान (4,926,964 , स्पेन (4,831,809), इटली (4,530,246), इंडोनेशिया (4,073,831), जर्मनी (3,940,212) और मैक्सिको (3,328,863) हैं। कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 579,308 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। जिन देशों में मरने वालों की संख्या 100,000 के पार चली गई हैं उनमें भारत (437,830), मैक्सिको (257,906), पेरू (198,115), रूस (178,457), यूके (132,760), इंडोनेशिया (131,923), इटली (129,093), कोलंबिया (124,811) फ्रांस (114,506), अर्जेंटीना (111,383) और ईरान (106,482) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top