बढ़ते हुए Corona के मामले को लेकर केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, लगाया lockdown
Corona के खौफ से दिल्ली में lockdown लगाया गया है जो कि बहुत ही जरूरी था lockdown दिल्ली में एक सप्ताह के लिए लगाया गया है. केजरीवाल ने कहा कि इस lockdown में हम अपनी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.
अरविन्द केजरीवाल ने कहा दिल को छू लेने वाली बात.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम जनता से कुछ नहीं छुपाते है. इसलिए मैं यह lockdown की घोषणा किया हूं कि यह lockdown में हम अपने जरूरत मंद वस्तुओं का उपाय करेंगे और आने वाले Corona के प्रकोप से लड़ेंगे
केजरीवाल ने कहा कि यह lockdown हमारे लिए speed breaker का काम करेगा इस दौरान हम जुझ रहे समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे जैसे अस्पतालों में बेड,दवा,साफ सफाई आदि केजरीवाल ने कहा कि सबसे ज्यादा testing दिल्ली में की जा रही है. हमारे पास लगभग 25 हजार केस हर रोज मिल रहे हैं. हमने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि हमारे यहां के अस्पतालों में इलाज के लिए bed और दवाओं का प्रबंध किया जाय
केजरीवाल ने कहा कि मेरे पास lockdown के अलावा कोई रास्ता ही नहीं है. Lockdown के दौरान medical,और केवल अत्यावश्यक कार्य के लिए आप बाहर जा सकते हैं. और बेवजह घूमने पर सख्ती से पेशी की जाएगी. बिना मास्क के पकड़े जाने पर 2000 तक का जुर्माना लगाया गया है.
Lockdown का नाम सुनते ही शराब के दुकानों पर लगी लंबी कतारें.
उधर केजरीवाल ने जैसे lockdown की घोषणा की तुरंत इधर शराब के दुकानों पर जनता की लंबी कतारें लग गई है.