Deepika Padukone ने Alia Bhatt के सामने खोला राज़, Ranbir Kapoor की इस हरकत से है नफरत.

b rad

दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. इसके अलावा दोनों में रणबीर कपूर फैक्टर भी कॉमन है….

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों बी टाउन के फेवरेट कपल्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं. आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र फ़िल्म की शूटिंग बनारस के चेतसिंह किला और बनारस के घाट पर शूट किया गया है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी को दर्शकों को भी बेहद पसंद है।  Inside Videos & Candid Clicks Of Ranveer Singh & Alia Bhatt From Gully Boy  Wrap-Up Party

वहीं, एक वक्त ऐसा भी था जब रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के प्यार के किस्से बॉलीवुड गलियारों में काफी मशहूर थे, लेकिन आलिया और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. कुछ साल पहले दीपिका और आलिया एक साथ इंटरव्यू में पहुंची थीं. जहां दोनों ने रणबीर कपूर को लेकर भी बात की. इस दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्हें रणबीर की किस आदत से नफरत है।  Here Are The Main Hits And Misses From The Filmfare Awards Last Night  Incase You Missed It

जब इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण से पूछा कि रणबीर की किस आदत से नफरत करती हैं और किसे बर्दाश्त करती हैं. इस पर दीपिका ने जवाब दिया रणबीर जल्दी नाराज नहीं होते मुझे इस बात से प्यार है. वो रिएक्ट नहीं करता है इस बात से मैं नफरत करती हूं. टॉलरेट करने के बारे में दीपिका कहती हैं, तीनों चीजें आपस में जुड़ी हैं वो आसानी से अपने इमोशन नहीं दिखाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top