क्या होगा इस भारत देश का जहां एक तरफ कोरोना की महामारी और वही दूसरी तरफ जागरूकता की कमी यह इस कदर फ़ैल रही है , जो की काफी चिंता का विषय बना हुआ है । अभी हल में ही कोरोना की लहर अपने पिक पर थी हर रोज 4 लाख से ज्यादा नए केस मिल रहे थे ऐसे में वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत शहरी लोग काफी तेजी से भागीदारी ले रहे है , लेकिन गांव के इलाको में जागरूकता की कमी आयी है और सब लोग वैक्सीन को लेकर अजब गजब के बहाने ढूढ़ ले रहे है तो आइये देखते है इन लोगो का अतरंगी बहाना कैसा है ।
इस वीडियो को देखने के बाद आप राय दे इन लोगो को वैक्सीन के लिए कोई कैसे समझाए और ऐसे में यदि इनको छोड़ दिया जाय तो फिर देश से कोरोना को कैसे हटाया जा सकता है ।