आए दिन सोशल मीडिया पर डांस के ढेरो वीडियो देखने को मिलते हैं, डांस एक ऐसी कला है जिसे हर एक लोग सीखना चाहते हैं। भले ही किसी को डांस आए या ना आए लेकिन किसी भी गाने पर थीरकना हर एक लोगों को पसंद होता है। लोग किसी को भी डांस करते हुए देखते हैं तो उनके मन में एक उल्लास समा जाता है, दूसरों का डांस देखकर लोग खुद भी डांस करना चाहते हैं और कभी-कभी तो खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक दादा जी एक लड़के को डांस करते देख खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए हैं और दादा जी लड़के के साथ मिलकर बॉलीवुड का गाना “ओ ओ जाने जाना” इस गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
दादा जी का फाडू डांस हो रहा वायरल
रोजाना सोशल मीडिया पर डांस के ढेरों वीडियो वायरल होते हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो भी है जिसमें एक दादा जी लड़के के साथ मिलकर बॉलीवुड का गाना “ओ ओ जाने जाना” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का फुटपाथ पर डांस कर रहा होता है तभी लड़के को डांस करते देख एक दादा जी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाते हैं और लड़के के साथ मिलकर गजब का डांस करने लगते हैं, दादा जी को डांस करते देख रोड पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है, सभी फुटपाथ के पास खड़े होकर दादाजी को डांस करते देखने लगते हैं।
दादा जी अपने मस्ती भरे अंदाज में लड़के के साथ मिलकर कमाल का डांस स्टेप करते हैं और अपने डांस से लोगों का दिल जीत लेते हैं, दादा जी का एक-एक डांस स्टेप बेहद दिलचस्प लग रहा है, लड़का जैसे-जैसे डांस कर रहा है दादा जी लड़के के डांस स्टेप को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं, बुढ़ापे में भी दादा जी के अंदर डांस का जुनून दिखाई दे रहा है, इनका यह डांस लोगों को काबिले तारीफ लग रहा है, दादा जी इतना बेहतरीन डांस कर रहे हैं कि लोग इनके डांस को लगातार देखते ही रह जा रहे हैं और इनके डांस को देख अपना दिल हार जा रहे हैं। दादा जी का यह डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है, दादा जी ने अपने डांस से लोगों का मन मोह लिया है और सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “MDS_ Dancer_ King” नमक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 10 मिलियन व्यूज और 3 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, सभी को यह वीडियो बेहद दिलचस्प लग रहा है।