UPSC की परीक्षा हमारा देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मानी जाती है यह परीक्षा इसलिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. क्योंकि इसके पास किए हुए उम्मीदवार आईएएस आईएएस आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी बनते हैं. इस परीक्षा के लिए लाखों लोग रजिस्ट्रेशन कराते हैं. मगर उनमें से कुछ खास चुने हुए हैं उम्मीदवार आईएएस या आईपीएस बन पाते हैं.
इस परीक्षा के मुख्यतः तीन होते हैं पहले भाग मैं प्री परीक्षा दूसरे में मेन और तीसरा इसका सबसे महत्वपूर्ण भाग इंटरव्यू होता है. जो अपने डबल मीनिंग और आप को भ्रमित करने वाले प्रश्नों और उत्तरों के लिए जाना जाता है आइए पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्नो पर एक बार नजर डालते हैं.
सवाल 1 : क्या एक मिनट में 61 सेकंड होते हैं?
जवाब 1 : जी हां, बिलकुल होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें पुरे 61 सेकंड्स होते हैं।
सवाल 2 : पेड़ पर 5 पक्षी बैठे हैं, जिनमें से दो ने उड़ना चुना, बताये कि उस पेड़ पे कितने पक्षी बचे हैं
जवाब 2 : पांच क्योंकि दो ने उस वक्त सिर्फ उड़ने का फैसला किया था लेकिन उड़े नहीं।
सवाल 3 : एक मनुष्य 24 घंटे में कितनी बार सास लेता है?
जवाब 3 : एक मनुष्य 17 से 30 हजार बार एक दिन में सांस लेता है।
सवाल 4 : साइकिल में हवा भरने वाले पंप को क्या कहते है?
जवाब 4 : Bicycle air pump कहते है।
सवाल 5 : क्या बैंक को हिंदी में किसी अन्य नाम से बुलाया जा सकता हैं?
जवाब 5 : हिन्दी में बैंक को अधिकोष कहा जाता है।
सवाल 6 : ऐसा कौन-सा खाना है जो कभी भी नहीं सड़ता है?
जवाब 6 : शहद
सवाल 8 : हर साल 23 मई को क्या मनाया जाता है?
जवाब 8 : विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है।
सवाल 9 : मोबाइल फोन पर “भारत का पहला डिजिटल बैंक” का शुभारंभ किस बैंक ने किया है?
जवाब 9 : आईसीआईसीआई बैंक ने किया है।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो दीवारों पर चलती है मगर आगे नहीं बढ़ती?
जवाब- दिवार घड़ी.