आए दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के ढेरों वीडियो देखने को मिलते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो पल भर में हमारा दिल जीत लेते हैं। कहा जाता है कि गाना गाने का टैलेंट हर एक लोगों के अंदर नहीं होता है, जिसके गले में स्वयं मां सरस्वती का वास होता है वही गाने को पूरे सुर और ताल के साथ गाता है। शायद यह बात सच ही है क्योंकि किसी भी गाने को गाना आसान नहीं होता है, जो लोग गाना गाते हैं उनकी आवाज में सचमुच मां सरस्वती का वास होता है, आज के इस वीडियो में एक छोटी लड़की लोगों के बीच देशभक्ति गाना गाती हुई दिखाई दे रही है।
छोटी बच्ची के गाने को सुनकर लोग हुए मग्न
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप सभी देख सकते हैं कि एक छोटी लड़की जिसका नाम समृद्धि सेन है, यह लोगों के बीच में अपनी गाने का परफॉर्मेंस दे रही है, समृद्धि सेन इतनी छोटी सी उम्र में “सुपरस्टार सिंगर सीजन 2” में भाग ले चुकी हैं, जहां पर समृद्धि ने सभी जज को अपनी आवाज से मोह लिया था, इनकी आवाज में गाने को सुनकर सभी जज इनकी खुब तारीफ किये थे और इन्हें इसी तरह आगे बढ़ने का बढ़ावा दिये थे। वैसे ही इस वीडियो में समृद्धि अपने आवाज से फंक्सन में मौजूद सभी लोगों का मन मोह ली है,
समृद्धि भरी भीड़ में देशभक्ति गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए” इस देशभक्ति गीत को गा रही है और अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत रही है। फंक्सन में मौजूद सभी लोग समृद्धि के इस देशभक्ति गाने को सुनकर अपना दिल हार जा रहे हैं और बहुत से लोग इनके गाने से भावुक होते नजर आ रहे हैं, छोटी सी बच्ची ने अपनी खुबसुरत आवाज से लोगों का दिल खुश कर दिया है और सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इनकी आवाज बेहद सुरीली है और इनके आवाज की मिठास लोगों को सुकून दे रहा है, लोगों को समृद्धि का यह गाना क़ाबिले तारीफ लग रहा है, सोशल मीडिया पर लोग इनके इस वीडियो को देख ढेरों लाइक और शेयर कर रहे है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@Kishtwar Crown” नामक युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 5 मिलियन व्युज और 65 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने समृद्धि के इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, सभी को इनका यह गाना बेहद मनमोहक लग रहा है।