भारत के स्टार क्रिकेटर्स युवराज और हरभजन देते थे कप्तान को गाली, यही नहीं गर्लफ्रैंड से भी पिट चुके हैं, जाने वजह ।

दोनों क्रिकेटर्स एक दूसरे का देखने लगे मुह जब आजिद खान ने दोनों से किया सवाल की क्या स्टार क्रिकेटर बनने के बाद आपने कभी फीमेल फैन को आप दोनों ने डेट किया है? दोनों ने एक दुआरे की ओर देखा और कहा अगला सवाल कीजिये

हो सकता है आपको सुनके ये बहोत अजीब लगे कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह अपने कप्तान को गाली देते थे लेकिन ये सच है और इसे खुद दोनों क्रिकेटर्स ने साजिद खान और रितेश देशमुख के शो “यारो की बारात” में कुबूल किया है.

HY

यारो की बारात शो में साजिद खान ने दोनों स्टार क्रिकेटर से कहा आपसे जो सवाल पूछा जाए उसका हाँ या नहीं में जवाब देना है. क्या आप दोनों पॉपुलर होने के बाद किसी दुकान या माल में समान खरीदते वक़्त मोल-भाव किया है? युवराज का तो नहीं था लेकिन हरभजन का हाँ में जवाब था. रितेश ने पूछा क्या कभी गर्लफ्रैंड ने पीटा है? हरभजन का तो न युवराज ने हाँ में जवाब देते हुए बताया कि बर्तन, चम्मच, गिलास फेंक के मार खाई है.

YARO KI BBARA

साजिद ने आगे सवाल में पूछा तो क्या ऐसा कभी हुआ है की वाजिब दाम लगने पर आपने दुकानदार को पैसे ज़्यादा दे दिए हैं हरभजन नहीं कहते हैं आगे कहते हैं कि क्यों ज़्यादा दे दें हम मोलभाव इसलिए करते हैं कि हम बड़ी मेहनत और मसक्कत से पैसे कमाते हैं हमें मैच खेलने का ज़्यादा पैसा नहीं मिलता जितना फिक्स है उतना ही मिलता है तो हम क्यों ज़्यादा दें,YARO KI BARAT

आगे रितेश ने युवराज से सवाल किया कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप होटल से चेकआउट के बाद toiletaries (शैम्पू कंडीशनर की बोतलें) चुराई है युवराज का जवाब न था तभी हरभजन हाँ में कहते हुए युवराज को कहते हैं ‘झूठ बोल रहा है’, युवराज अपनी सफाई देते हुए कहते हैं इसलिए नहीं चुराए क्योंकि मुझे हरभजन से मिल जाता था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top