दोनों क्रिकेटर्स एक दूसरे का देखने लगे मुह जब आजिद खान ने दोनों से किया सवाल की क्या स्टार क्रिकेटर बनने के बाद आपने कभी फीमेल फैन को आप दोनों ने डेट किया है? दोनों ने एक दुआरे की ओर देखा और कहा अगला सवाल कीजिये
हो सकता है आपको सुनके ये बहोत अजीब लगे कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह अपने कप्तान को गाली देते थे लेकिन ये सच है और इसे खुद दोनों क्रिकेटर्स ने साजिद खान और रितेश देशमुख के शो “यारो की बारात” में कुबूल किया है.
यारो की बारात शो में साजिद खान ने दोनों स्टार क्रिकेटर से कहा आपसे जो सवाल पूछा जाए उसका हाँ या नहीं में जवाब देना है. क्या आप दोनों पॉपुलर होने के बाद किसी दुकान या माल में समान खरीदते वक़्त मोल-भाव किया है? युवराज का तो नहीं था लेकिन हरभजन का हाँ में जवाब था. रितेश ने पूछा क्या कभी गर्लफ्रैंड ने पीटा है? हरभजन का तो न युवराज ने हाँ में जवाब देते हुए बताया कि बर्तन, चम्मच, गिलास फेंक के मार खाई है.
साजिद ने आगे सवाल में पूछा तो क्या ऐसा कभी हुआ है की वाजिब दाम लगने पर आपने दुकानदार को पैसे ज़्यादा दे दिए हैं हरभजन नहीं कहते हैं आगे कहते हैं कि क्यों ज़्यादा दे दें हम मोलभाव इसलिए करते हैं कि हम बड़ी मेहनत और मसक्कत से पैसे कमाते हैं हमें मैच खेलने का ज़्यादा पैसा नहीं मिलता जितना फिक्स है उतना ही मिलता है तो हम क्यों ज़्यादा दें,
आगे रितेश ने युवराज से सवाल किया कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप होटल से चेकआउट के बाद toiletaries (शैम्पू कंडीशनर की बोतलें) चुराई है युवराज का जवाब न था तभी हरभजन हाँ में कहते हुए युवराज को कहते हैं ‘झूठ बोल रहा है’, युवराज अपनी सफाई देते हुए कहते हैं इसलिए नहीं चुराए क्योंकि मुझे हरभजन से मिल जाता था