किसी ने सच ही कहा है मां तो आखिर मां ही होती है, चाहे वह जानवर हो या इंसान हो मां की ममता अपने बच्चों के लिए हमेशा एक ही जैसी होती है, सभी मां अपने बच्चे को बहुत ही ज्यादा प्यार करती है, जिस तरह से एक इंसान मां अपने बच्चो के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं बिल्कुल उसी तरह से जानवर मां भी अपने बच्चों के लिए बड़े-बड़े खतरों से लड़ जाती हैं, मां के लिए जितने भी शब्द बोले जाए वह सभी कम होते हैं, आज के इस वीडियो में एक मादा गाय अपने बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स की इतनी बुरी हालत कर दे रहे हैं कि जिसके बाद शख्स कभी भूल कर भी गाय के बच्चे को हाथ भी नहीं लगाएगा।
बच्चे को हाथ लगाते ही मादा गाय ने शख्स का कर दिया बुरा हाल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक बड़ी सी फील्ड में तीन चार गाय घास खा रहे हैं, एक मादा गाय अपने बच्चे के साथ दिखाई दे रही है, तभी कुछ शख्स फील्ड में आ रहे हैं, एक शख्स गाय के बच्चे के पास जा रहा है और बच्चे को अपनी गोद में उठा रहा है, मादा गाय को लगता है कि वह उसके बच्चे को उससे दूर कर रहा है, मादा गाय यह सोचकर भड़क जा रही है, जैसे ही शख्स बच्चे को हाथ लगा रहा है वैसे ही मादा गाय शख्स को दौड़ा ले रही है, शख्स अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा है, मादा गाय उसका तब तक पीछा कर रही है जब तक कि वह उसे जमीन पर गिरा नहीं दे रही है, अंत में मादा गाय शख्स को जमीन पर गिरा कर एक जोर का लात लगा रही है, मादा गाय का गुस्सा देख शख्स काफी ज्यादा डरा हुआ दिखाई दे रहा है, इस घटना के बाद शायद वह शख्स कभी भी दोबारा किसी भी जानवर के बच्चे को बिना सोचे समझे हाथ नहीं लगाएगा।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Kinder World” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 7.1 मिलियन व्यूज और 10 हजार लाइक आ चुके है, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, एक जानवर मां कि ममता देख लोग मां के लिए अपना अपना प्यार जाहिर कर रहे है।