Cricket के भगवान हुए Corona positive

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को Corona जाँच के दौरान positive  पाया गया है. जिनको जाँच के बाद home quarantine  की सलाह दी गई है . हाल ही में खेले गए रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले सचिन तेंदुलकर के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से कई अन्य खिलाड़ियों के लिए खतरा बढ़ गया है. क्यों कि सचिन तेंदुलकर के साथ मे कितने खिलाड़ी आये होंगे जिनको एक बार फिर से Corona की जाँच कराना ही होगा.

सचिन ने बताया कि वो अभी तक 277 बार Corona की जांच करा चुके है और वह अपने से ट्वीट कर के बताया कि मेरे परिवार में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है बस हमें छोड़ कर  हालांकि हमने सभी प्रकार की सावधानियां बरती है. अभी मैं अपने को एक कमरे में कैद कर रखा हुआ हूं और सभी नियमों का पालन करूंगा

 महाराष्ट्र में पिछले 3 दिन में लगभग 1.1lakh नए केस

महाराष्ट्र में Corona को लेकर एक बार फिर हाहाकार सी मच गई है. पिछले 3 दिन में Corona के नए केस में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 3 दिन में Corona 1 लाख के ऊपर नया केस मिल गया है. जिसमें cricket के भगवान कहे जाने वाले सचिन भी शामिल हैं.

हम क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top