नए तरीके से चालू किया कोरोना टेस्टिंग का उपाय
चीन कोरोना के जन्मदाता जो की कोरोना के बढ़ते हालातो को देखते हुए नए तरीके से टेस्टिंग करना शुरू कर दिया है जिसके सुनने से आपके होश तो उड़ जायेंगे साथ ही आपको बहुत गुस्सा भी आएगा । जी है अब चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की सिफारिश पर ये टेस्ट शुरू किया गया है. कमीशन का दावा है कि गुदा से लिया गया स्वाब नाक या गले से लिए गए सैंपल से बेहतर और सटीक रिजल्ट देता है.
चीन ने कोविड 19 के लिए इस खास तरह के टेस्ट को देखते हुए अमेरिका और जापान के साथ साथ कई देशो ने खिल्लिया उड़ाई और कहा की अशोभनीय टेस्ट को फौरन बंद कर देना चाहिए. इसकी वजह से उनके नागरिकों को दिक्कत हो रही है.
इस प्रकार से होता है यह टेस्ट
सबसे पहले इस टेस्ट में हम आपको बता दे की सलाइन वॉटर (नमक के पानी) में भिगोई हुई स्वाब को गुदा के भीतर 3-4 सेंटीमीटर तक डाला जाता है. उसे कई बार घुमाया जाता है. इसके बाद स्वाब को निकालकर एक खास कंटेनर में रख दिया जाता है. इस सैंपल को कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. चीन का दावा है कि उसने देश में कोरोना संक्रमण को काफी हद तक काबू कर लिया है. इस वक्त पूरे देश में सिर्फ कोरोना के 200 एक्टिव केस ही हैं. जिससे हर किसी को भी गुस्सा आ सकता है लाजमी है