कोरोना का तूफान जहा लगा की दो दिन से थोड़ा नए केस में कमी आ रही है वही आज 05 मई को एक बार फिर से उफान सा उठा है । हम आपको बता दे की पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में नए केस 4 लाख तेरह हजार के पार रहा है । जो की पिछले बार के सर्वोच्च आंकड़े से ये 10 हजार अधिक है। इसी के साथ बुधवार को अब तक की सबसे अधिक 3980 मौतें हुई हैं।
बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4,12,784 मामले सामने आए। ये अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। दूसरी बार संक्रमण के मामले चार लाख से ऊपर गए हैं। इससे पहले 30 अप्रैल को 4,02,351 मामले सामने आए थे। वही प्रदेशो के अनुसार देखे तो
महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक में सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को कर्नाटक में करीब 50 हजार मामले सामने आए जिनमें से अकेले बंगलूरू में ही 25 हजार के करीब केस सामने आए।
बुधवार को महाराष्ट्र में 920, यूपी में 357. कर्नाटक में 346, पंजाब में 186, हरियाणा में 181, तमिलनाडु में 167 मौतें हुईं। और मौतों का शिलशिला इसी प्रकार से जारी है ।