देश में कोरोना की दूसरी लहर आग से कम नहीं और जिस प्रकार से कोरोना बढ़ रहा है थमने का नाम ही नहीं ले रहा है हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहा है ।शुक्रवार को कोरोना वायरस के मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले सिर्फ अमेरिका में ही एक दिन में चार लाख से अधिक मामले सामने आए थे। अप्रैल के महीने में टोटल केस 66 लाख के ऊपर मिले और मई का पहला दिन ही बता दिया की हालत और भी बदतर होने वाले है । इसी प्रकार से नए केस मिले तो लगभग में आने वाले दो तीन दिनों में नए केस 5 लाख के पार होंगे ।
शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के कुल 4,02,351 मामले सामने आए। इसी के साथ भारत ने कोरोना प्रभावित अन्य देशों को मीलों पीछे छोड़ दिया। देश में 22 अप्रैल से रोजाना कोरोना संक्रमण के तीन लाख मामले सामने आ रहे थे। तब इसने अमेरिका में इस साल 8 जनवरी को किसी एक दिन में आए 3,07,516 मामलों को भी पीछे छोड़ दिया था। अब ये आंकड़ा चार लाख के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा कोरोना का तूफान महाराष्ट्र में बना हुआ है ।शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।