कोरोना महामारी ने अच्छे से अच्छे लोगो को हिला के रख दिया है , ऐसे में कोरोना वायरस के बचाव के लिए मुख्यतः दो चीजों का उपयोग करने के लिए बताया गया है जिसमे सर्वप्रथम मास्क और दूसरे नंबर पर सेनेटाइजर मगर क्या आपको पता है सेनेटाइजर का सही उपयोग बस हाँथ धोने के लिए बना है । मगर कुछ लोग ऐसे बुद्धजीवी है जो की इसे बॉडी लोशन की तरह यूज़ कर रहे है ।HAL ही में एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे एक शख्स ने सेनेटाइजर का उपयोग बोडीलॉशन जैसा यूज़ करते हुए नजर आये है ।
ताकि कोरोना छू भी ना सके…😅#Sanitizer और #BodyLotion में अंतर है भाई…😂#JustForLaugh pic.twitter.com/13GKrHAdap
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 28, 2021
इस विडिओ में आप देख रहे है की एक बुजुर्ग शख्स नजर आ रहा है, जिसे हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर (Sanitizer) दिया जाता है. लेकिन यह शख्स तो उसे बॉडी लोशन (Body Lotion) समझकर अपने पूरे शरीर और चेहरे पर भी लगा लेता है. ट्विटर पर यह वीडियो (Twitter Video) आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. जो की काफी तेजी से वायरल हो रहा है । जो विडिओ सब को पसंद आ रहा है । जिसे अबतक बहुत लाइक मिल रहे है ।