देश में कोरोना का दूसरा लहर बरक़रार लगातार दो दिन तक कम मामले आने के बाद बुधवार को कोरोना संक्रमण के मामलों ने दोबारा साढ़े तीन लाख का आंकड़ा पार किया। मौत का आंकड़ा भी लगातार दूसरे दिन चार हजार के ऊपर बरकरार रहा।
बुधवार को देश में कुल 3,62,720 मामले सामने आए। इस दौरान 4,136 लोगों की मौत हुई। डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि कोरोना संक्रमण मामले में लगातार तीसरे दिन वैश्विक रूप से भारत का योगदान सबसे अधिक रहा है।
10 मई से भारत में आए संक्रमण के केस दुनिया के कुल मामलों के करीब 50 फीसदी रहे हैं। इसका अर्थ है कि दुनिया में आए कुल मामलों के मुकाबले भारत में सामने आ रहे मामले अधिक हैं। साथ ही पिछले तीन दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया में कुल मौतों में से एक तिहाई भारत में हो रही हैं।
मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि मौजूदा समय में कुल संक्रमण और मौतों के मामले में भारत सबसे ऊपर है। दूसरे देशों के मुकाबले भारत में मामले करीब 15 गुना अधिक हैं। संक्रमण के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है और बीते 24 घंटे में यहां कुल 25,200 मामले सामने आए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अमेरिका है जहां 22,261 केस दर्ज किए गए। फ्रांस और ईरान में करीब 18000 मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 46,781 नए मामले आए, 816 मौतें हुईं
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 46,781 नए मामले सामने आए और 816 मौतें हुईं। राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,26,710 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 78,007 हो गए। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 40,956 मामले आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज ठीक हुए थे। राज्य में 58,805 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 46,00,196 हो गई।
कर्नाटक में 39,998 नए मामले, 517 लोगों की मौत
कर्नाटक में कोविड-19 के कारण 517 लोगों की बुधवार को मौत होने के बाद राज्य में इस बीमारी से हुई मौत का आंकड़ा 20,368 पर पहुंच गया है जबकि 39,998 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 20,53,191 हो गए हैं। राज्य में 5,92,182 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि बुधवार को 34,752 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 14,40,621 हो गई है।
तमिलनाडु में 30,355 नए मामले, 293 लोगों की मौत
तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 30,355 मामले आए तथा 293 और लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 14,68,864 तथा मृतक संख्या 16,471 हो गई है। बुधवार को 19,508 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,72,735 है।