कोरोना की लहर लगातार चालू है देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर जारी है। 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण की दर 15 फीसद से अधिक है। इनमें सबसे ज्यादा गोवा में संक्रमण दर 48.5 फीसद है यानी वहां जितने लोगों की जांच की जा रही है, उनमें से करीब हर दूसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के चलते पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है
हर रोज नए केस लगातार 4 लाख के पार नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 4,194 लोगों की मौत हो गई जो कि एक दिन में दर्ज की गई मौतों की सबसे अधिक संख्या है। संक्रमितों की संख्या की बात करें तो एक दिन में 401522 लोग कोरोना की चपेट में आए।
मंत्रालय ने बताया कि बहरहाल, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल हैं जहां संक्रमण की दर बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय अभी कोरोना की तीसरी लहर आना बाकि है ।
, पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,268 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या 37,21,779 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है। जबकि, देश में स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,79,17,085 हो गई है, जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई।
One thought on “कोरोना ने बरपाया कहर, टुटा मौतों का रिकॉर्ड ,”