रोनाल्डो ने मेज से हटाईं 2 बोतलें और कोका कोला कम्पनी को लग गई 293 अरब की चपत: देखिए वीडियो

ronaldo

क्रिश्चियन रोनाल्डो को तो आप सब जानते ही होंगे, क्रिश्चियन रोनाल्डो पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉलर स्टार स्ट्राइकर है | बात बीते सोमवार की है, क्रिश्चियन रोनाल्डो प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ ऐसा किया है कि आप सब दंग रह जाएंगे | क्रिश्चियन रोनाल्डो अपने अलग अंदाज के लिए पहले से ही जाने जाते है
दरअसल बात यह है, क्रिश्चियन रोनाल्डो के एक फैसले से कोको कोला कंपनी को बहुत बड़ा नुकसान हो गया | आपको बता दे की यह नुकसान करीब 4 बिलियन डॉलर का बताया जा रहा है, आइये जानते है पूरी खबर को।
कोक की बोतल को देखकर बिखरे रोनाल्डो
क्रिश्चियन रोनाल्डो को तो अनुशासित और फिट रहने के लिए अवश्य जानते ही होंगे | आपको बता दें की यह घटना हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले की है| इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टार स्ट्राइकर क्रिश्चियन रोनाल्डो ने अपने सामने रखी कोको कोला की 2 बोतलों को वहां उनके सामने से हटा दिया और वहां पानी रख दिया क्रिश्चियन रोनाल्डो ने यह बता दिया की वह सॉफ्ट कोल्ड ड्रिंक के बारे में क्या सोचते है। इस घटना के कारण इसे बनाने वाली coca-cola कंपनी को घाटा हो गया उसके शेयर नीचे गिर गए इसमें गिरावट अभी भी जारी है | इसके बाद एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया की उनका ऐसा करने का क्या कारण था, तो उन्होंने बताया की में नहीं चाहता की कोई मुझे देख कर इन सब का सेवन करे में कोई डॉक्टर नहीं हूँ पर में यह अच्छे से जनता हूँ, की सॉफ्ट ड्रिंक स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक है। उनका कहना है की वह ऐसे किसी प्रोडक्ट से नहीं जुड़ेंगे जो नुकसान करे | कोको कोला कंपनी यूरो कप 2020 की स्पॉन्सर है
2 बोतल हटाने से कोको कोला को लगी अरबो की चपत
रोनाल्डो के इस घटना के बाद कोका कोला कंपनी के शेयर गिर गए। रिपोर्ट में बताया गया है की सोमवार को जब यूरोप का स्टॉक मार्किट खुला तो कोका कोला के शेयर की कीमत 56.10 डॉलर थी लेकिन यह गिर कर 55.22 पार आ गया इस्सके कोकोकोला को करीब 4 बिलियन डॉलर के रुपयों में कमी आयी है|
क्रिश्चियन रोनाल्डो अपने फिटनेस के प्रति बहुत ही सजक है वे फिटनेस के लिए जाने जाते रहे है यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ पुर्तगल जाने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिश्चियन रोनाल्डो ने यह बताया की वह कार्बोनेटेड पेय प्रदार्थो के बारे में क्या सोचते है | वह नहीं चाहते है की कोई उनको देखकर इन सबका उपयोग करे जो स्वस्थ के लिए हानिकारक हो |

watch video:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top