क्रिकेट के मैदान पर छक्के-चौकों की बरसात करने वाले क्रिस गेल निजी जिंदगी में भी खुलकर जीते हैं. यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल अकसर सोशल मीडिया पर मस्ती करते नजर आते हैं. गेल हर वीडियो में पार्टी या मौज-मस्ती करते नजर आते हैं. लेकिन सोमवार को क्रिस गेल का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं. डांस और पार्टी करने वाला ये महान क्रिकेटर आखिर रोता (Chris Gayle Crying Video) हुआ क्यों नजर आया, आइए आपको बताते हैं इसकी वजह. जान जायेंगे तो आपकी भी आंखे नाम हो जाएगी ।
दरअसल क्रिस गेल मदर्स डे पर अपनी मां को याद करते हुए रो पड़े. क्रिस गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया, जिसमें वो रोते हुए कहते हैं, ‘मैं तुम्हें प्यार करता हूं मां. वो मुझे नहीं रोक सकते. मुझे पता है कि तुम्हें मुझपर फक्र होगा. तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं. आई मिस यू. तुम्हारी याद हमेशा हमारे साथ रहेगी. मुझे पता है जाने से पहले तुम मुझसे बहुत कुछ कहना चाहती थी. मैं जिंदगी जी भर कर जीऊंगा. तुमने हमें खाना खिलाने के लिए काफी संघर्ष किया है. हम बात करते रहेंगे. दूसरी तरफ मिलेंगे मां.’ और उस समय क्रिस गेल को माँ की याद आ रही थी इसलिए रोने लगे ।