सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जिस पर मनोरंजन के साथ-साथ कुछ दिलचस्प ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं जो कि काफी रोचक होते हैं. ऐसे में एक चिता शिकार को पकड़ने के लिए लंबी छलांग लगाता है और शिकार को पाते हैं 400 फिट खाई में शिकार को पकड़े हुए गिर जाता है. जिसका वीडियो टि्वटर साइट पर काफी तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में चिता के शिकार के पकड़ने की क्षमता और उसके ताकत को दिखाया गया है आइए देखें वीडियो.
The more we observe, the superior and inferior Complex seems to be human specific others respect each other well. 😀 WATCH THE WILD HUNT 😧 Where the final line is either u escape r i get u. 💪 pic.twitter.com/CD0Ysqzxcs
— ncsukumar (@ncsukumar1) June 27, 2021
जंगल में ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं मगर इस वीडियो में ज्यादातर देखा जा रहा है जंगली जानवरों में सबसे तेज दौड़ने वाला चिता और वही उस से भी तेज भाग रहा है और अपनी जान बचा रहा है उसका शिकार. दोनों का यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया के ट्विटर पर वायरल हो रहा है. हालांकि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते हैं वीडियो में आप देखेंगे की एक चिता की शिकार पकड़ने की क्षमता को भी देख सकते हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर ncsukumar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.