CoronaVirus: AIIMS चीफ की बड़ी सलाह-कोरोना से बचना है…खोलकर रखें अपने… जानिए वजह

open m

कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग तरह तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं। हर कोई अपने बचाव के लिए क्या कुछ नहीं कर रहा है। लेकिन क्या वो सही कर रहा है या फिर वो गलत कर रहा है इसके बारे में जानने के लिए थोड़ी से दिमाग खोलने की जरुरत है। सबसे पहले आपको अपने आप पर विश्वाश करना होगा की आप अपने आप को इस महामारी से बचा सकते हैं।Coronavirus 5

आपको बतादें कि कोविड19 समय के साथ यह अपना रूप बदलता जा रहा है और एक्सपर्ट्स के अनुसार अब ये वायरस हवा से फैल रहा है। जिसमे आपको और भी सतर्कता की जरुरत है ऐसे में लापरवाही करना काफी मुश्किल शाबित हो सकता है। दरसल प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल द लांसेट में छपी एक स्टडी में इस बात का दावा किया गया कि वायरस का ज्यादातर ट्रांसमिशन हवा के रास्ते Aerosol से हो रहा है। इस परिस्थिति में आपको शुद्ध वातावरण की जरुरत है।Randeep guleria

आपको बतादें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS AllIndia Institute of Medical Sciences के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना को जड़ तक समझते हुए नए रिसर्च के निष्कर्षों के मद्देनजर अच्छे क्रॉस वेंटिलेशन की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने बताया की कोविड15 हवा के जरिए से फैलता है न कि ड्रॉपलेट्स बूंदों के माध्यम से जैसा कि शुरू में माना जा रहा था। इसके साथ साथ आप जितना हो सके अपने कमरे में रहे और ज्यादा भीड़ न लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top