8 साल में इतनी बदल गई हैं टीवी की सबसे प्यारी छोटी ‘कृष्ण’, अब पहचान पाना मुश्किल

krisna d

टीवी पर बात की जय तो बहुत सरे बल कलाकारों ने अपने कला से आपको मनरंजित करते रहते हैं लेकिन एक ऐसे कलाकार भी हैं जिनको जो देखता हैं वो देखता ही रह जाता है। अपने अपने टीवी पर कलर्स चैनल के ‘जय श्रीकृष्ण’ जी को तो देखा ही होगा। दरसल इन्होने दर्शकों का दिल इस कदर जित लिया की आज भी वो सबके फेवरेट हैं। इन्होने ने ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी मासूमियत से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है।

Jai Shri Krishna Serial Colors All Episodes

आपको बतादें श्री का रोल निभाने वाली उस बच्ची का नाम धृति भाटिया है। इस सीरियल को करने के बाद धृति टीवी स्क्रीन पर काफी कम नज़र आयीं। लेकिन आज हम आपको धृति के कुछ लेटेस्ट फोटोस दिखाएंगे जिसे देखने के बाद आप भी उनको पहचानने में घबरा जाएंगे। जिस फोटो की हम बात कर रहे हैं। उसमे वह बहुत प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. उनकी यह नयी तस्वीरें देख कर आप यकीनन उनके और बड़े फैन हो जाएंगे।Then And Now: Transformation Of The Little Krishna From The Serial ' Jai  Shree Krishna' - LaughingColours.com

दरसल जो जान और पहचान उन्हें श्रीकृष्ण वाले सीरियल से मिला वो और किसी भी सीरियल से नहीं मिला इसी लिए वो ज्यादा सीरियल में नजर नहीं अति हैं। आज भी हमरे दिल में श्री कृष्ण की छवि केवल धृति की ही बानी रहती है। आपको बतादें धृति अब तक ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ और ‘माता की चौकी’ जैसे सीरियल्स में नज़र आयीं। देखिये उनके कुछ नए तस्वीर जिसमे वो बिलकुल बदल गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top