सांप, जिसका नाम सुनते ही शरीर में सनसनाहट पैदा हो जाए और अगर यह मालूम है कि वह घर में है तो फिर कंपकपी सी हो जाती है और जान हलक में अटक जाती है। वैसे तो सांपों से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है, जिसमें आप सांप के रेस्क्यू का वीडियो देखेंगे। सांप से ही जुड़ा बेहद ही अनोखा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।
दरअसल वीडियो तो डरा देने वाला ही है लेकिन पालतू जानवरों की वफादारी दिल खुश कर देती है और यह साबित कर देती है कि वाकई में पालतू जानवर अपने मालिक के लिए अपनी जान दे सकते है।
मालिक की जान बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ी बिल्ली
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक कोबरा सांप घर में घुस गया है, जिसे देखते ही पालतू बिल्ली और पालतू कुत्ते दोनों ही सतर्क हो जाते है। मालिक को जगाने के लिए बिल्ली तो मालिक के ऊपर उछल कूद मचा देती है और तेजी से म्याऊं म्याऊं चिल्लाती है।जिसके बाद मालिक जाग जाते है और कुत्ते के भौंकने की आवाज पर निगाहें बनाते है तो देखते है कि उनके घर में एक कोबरा सांप आ पहुंचा है, जिसे देखकर ही दोनों खूब चिल्ला रहे है।
आप वीडियो में देखेंगे कुत्ता तो दूर से ही भौंक रहा है लेकिन बिल्ली सांप के एकदम पास पहुंच चुकी है और उस पर निगाहें बनाए हुए है,क्ष ऐसा लग रहा है जैसे वह इंतजार कर रही है कि सांप अटैक करे तो वह भी उसके हमले का जवाब दें और उसे घर में जाने से रोक सकें।
देखें वीडियो –
मालिक को बचाने के लिए कोबरा से भिड़ गई पालतू बिल्ली, वीडियो आया सामने https://t.co/bIHBd8yQg1 pic.twitter.com/9X2fcZ0gKN
— Vishal Kasaudhan (@vishal_aajtak) July 22, 2021
सोशल मीडिया पर बिल्ली और सांप से जुड़ा यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। जिसमें बिल्ली की वफादारी को देखकर लोग खुश हो जा रहे है। इस वीडियो को ट्विटर पर Vishal kasaudhan पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया…मालिक को बचाने के लिए कोबरा सांप से भिड़ गई पालतू बिल्ली… वीडियो आया सामने..। वीडियो पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही है।