आज की अपनी इस पोस्ट के जरिये हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे बेहद ही जाने माने सितारों की जोड़ियों से मिलाने जा रहे है जिन्होंने काफी वक्त तक एक दुसरे संग शादी के रिश्ते में गुज़ारने के बाद अलग होने का फैसला लिया| और इनमे कुछ सितारों की जोडियाँ तो ऐसी भी रही जिनमे किसी एक नें रिश्ते को बचाने की खूब कोशिशें की पर रिश्ते को बचाने में नाकाम रहे और आखिरकार इनके रिश्ते का अंत तलाक के रूप में हुआ…
ऋतिक रोशन- सुजैन खान
बचपन से एक दुसरे के साथ रहे बॉलीवुड अभिनेता हृतिक रोशन और उनकी सुजैन खान नें काफी ख़ुशी के साथ एक दुसरे को लाइफ पार्टनर के रूप में चुना था| इन दोनों की यह शादी पूरे 14 सालो तक चली जिसके बाद ये दोनों अलग हो गये| बता दें के इस शादी से ये दोनों दो बेटो के पेरेंट्स बने थे और अगर इनके रिश्ते के खत्म होने की मुख्य वजह की कहें तो एक्ट्रेस कंगना रनौत को इस रिश्ते के टूटने की मुख्य वजह बताया जाता है|
मलाइका अरोड़ा- अरबाज़ खान
सलमान खान के भाई अरबाज़ खान नें बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलाईका अरोड़ा संग शादी रचाई थी| बता दें के इन दोनों की यह शादी पूरे 28 सालों तक चली थी लेकिन वक्त के साथ इन दोनों के रिश्तों में दरार आ गयी जिसके बाद ये दोनों धीरे धीरे एक दुसरे से दूर हो गये| हालाँकि अरबाज़ कभी भी इस तलाक के लिए तैयार नही थे और उन्होंने वो हर सम्भव कदम उठाया जिससे वो इस रिश्ते को बचा सके पर तलाक का मन बना चुकीमलाईका को मनाने में वो नाकाम रहे.
फरहान अख्तर- अधुना भवानी
अपने यूनीक स्टाइल और एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर नें अधुना भवानी संग शादी की थी जिसके बाद से फरहान और अधुना 16 सालों तक एक दुसरे के साथ शादी के रिश्ते में रहे| लेकिन इसके बाद इनके रिश्ते में कुछ आपसी दूरियां आ गयी जिसके बाद इन दोनों नें एक दुसरे की सहमती के साथ अलग होने का फैसला लिया| जानकारी के लिए बता दें के अब इन दोनों का तलाक हो चूका है|
संजय दत्त- रिया पिल्लई
लिस्ट का अगला नाम बॉलीवुड के संजू बाबा यानि अभिनेता संजय दत्त का है| संजय दत्त की कहें तो इन्होने साल 1998 में एक्ट्रेस रिया पिल्लई संग शादी रचाई थी पर रिया उन्ही दिनों टेनिस प्लेयर लीएंडर पेस के प्यार में पड़ गयी जिसके बाद ऐसी भी खबरें सामने आई थी के रिया और लीएंडर लिव इन में भी रहने लगी थी| ऐसे में इस सब से परेशान होकर संजय नें खुद ही रिया को साल 2008 में तलाक दे दिया|
सैफ अली खान- अमृता सिंह
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी. सैफ और अमृता से दो बच्चे भी हैं जिसमे आप ने सारा अली खान जो बिल्कुल अपनी माँ के जैसी दिखती हैं उन्हें तो जान ही गये और वो अब बॉलीवुड में भी कदम जमा चुकी हैं, लेकिन दोनों की शादी बहुत ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई और दोनों ने 13 साल बाद अलग होने का फैसला कर लिया था। लेकिन तलाक के बाद सैफ ने अपनी बेटी सारा को बताया कि तलाक दुनिया की सबसे बुरी चीज़ है जिसमे दो अपने अलग हो जाते हैं।