कोरोना काल में बॉलीवुड में एक के बाद एक बुरी खबरों का ताता लगा हुआ है। इन खबरों में एक और खबर आई है कि ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया है। रिपोर्ट की मानें तो उन्हें कोई भी परेशानी नहीं थी। बीते बुधवार को उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया और उनका तत्काल निधन हो गया।
बीते संडे को उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी उन दोस्तों में उनके खास दोस्त अंगद बेदी और नेहा धूपिया भी शामिल थे। जिसकी फोटो राज कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट भी किया था। सेलेब फोटोग्राफर विरल भैयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बुरी खबर को शेयर किया और दुख जताया। राज कौशल और मंदिरा बेदी की शादी 1999 में हुई और वह 2011 में बेटे वीर के माता-पिता बने।
बीते साल मंदिरा और राज ने एक बेटी को भी गोद लिया। राज अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी करते थे और इंस्टाग्राम पर उन पार्टी के फोटोस शेयर भी किया करते थे।राज ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है शादी का लड्डू ,प्यार में कभी कभी, माई ब्रदर निखिल जैसे फिल्मों को प्रोड्यूसर भी रह चुके हैं राज कौशल.