दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जिन्हें दुनिया जानती है लेकिन उनकी लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है,
आपको बताते चले कि एलन मस्क आजकल सुर्खियों बने हैं पहले उनका बिटकॉइन को लेके ट्वीट और अब बिटकॉइन की गिरती बाजार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की लव लाइफ भी कमाल की है
अगर आपके पास दुनिया की बेशुमार दौलत हो तो अपने आप ही आपका नाम सुर्खियों में आ जाता है. दुनिया के सबसे अमीर श्ख्स जेफ बेजोस हों या माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर या फिर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क. इन सबमें कुछ बातें कॉमन हैं. पहला तो ये कि ये अपनी बेशुमार दौलत के साथ दुनिया के टॉप अरबपित कारोबारियों में शामिल हैं. वहीं शादीशुदा होने के बाद इनका नाम किसी न किसी लव अफेयर से जुड़ता रहा है.
दुनिया के सबसे अमीर आदमी
सबसे पहले बात करें एमेजॉन के चीफ “जेफ बेजोस” की. तो ये पूरी दुनिया के सबसे अमीर श्ख्स कहलाते हैं लेकिन आजकल ये एक और वजह से चर्चा में हैं. वो है अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक लेने के बाद इनका लव अफेयर. जी हां इंटरनेशल मीडिया में आजकल जेफ बेजोस का लव अफेयर सुर्खियों में हैं. जेफ बेजोस ने अपनी 25 साल पुरानी पत्नी को अलिवदा कह दिया था और अब तलाक के बाद अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ नज़र आते हैं.
बिलगेट्स भी अपने लव अफेयर की वजह से बने सुर्खियों में
माइक्रोसॉफ्ट और गेट्स फाउंडेशन के फाउंडर बिल गेट्स ने भी अपनी 27 साल पुरानी पत्नी को अलविदा कह दिया. जिसके बाद इनके अफेयर के चर्चे सुर्खियों में आए. दरअसल इनका अफेयर उस समय शुरू हो चुका था जब गेट्स अपनी शादी शुदा जिदंगी बिता रहे थे. बिल गेट्स पर किताबें लिखने वाले जेम्स वॉलेस ने बिल गेट्स को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. जिनमें यहां तक कहा गया है कि बिल गेट्स का अफेयर तो था ही साथ ही वह कई महिलाओं से भी फ्लर्ट किया करते थे.
बिलगेट्स के तलाक के बाद भारत मे बैठे चबूतरे वाले चचाओं में बात चल रही है कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी अपनी बीवी को नहीं रख पाए तो हम तुम का हैं.
कमाल की बात है एक ही लड़की से दो बार शादी और तलाक
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आजकल बिटकॉइन की वजह से काफी सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने एक ही लड़की से दो बार शादी की और दो बार तलाक भी दिया. एलन ने अपनी पहली पत्नी जस्टिन के बाद भी हॉलीवुड अभिनेत्री तालुलाह रिले को डेट करने लगे. खास बात यह है कि 2010 में एलन ने तालुलाह से शादी कर ली लेकिन दो साल बाद ही उन्होंने तालुलाह को तलाक दे दिया. फिर एक साल बाद यानी 2013 में दोनों ने फिर से शादी की और फिर 2016 में एक बार फिर तलाक हुआ.
एलोन मस्क की कंपनी ऐसी चीप बना रही है को इंसानी दिमाग में इंसान से तेज काम करेगी.
गूगल फाउंडर का भी नाम इन कहानियों में शामिल
लैविस लाइफस्टाइल या सुर्खियों वाली शादी और रंगीन मिजाजी की बात करें तो गूगल के को-फांउडर सर्गी बिन का नाम भी काफी चर्चा में रहा है. 2018 में आई एक किताब में कहा गया है कि सर्गी ब्रिन को गूगल का प्लेब्वॉय भी कहा जाता था. इन्होंने शादी कुछ ऐसे की थी पूरी इंटरनेशनल मीडिया में छा गए थे. दरअसल इनकी शादी के दौरान दल्हा-दुल्हन ने नहाने वाले कपड़े में थे. पत्नी से तलाक होने के बाद अपनी ही कंपनी की एक एंप्लॉई अमैंडा रोसेनबर्ग के साथ इनका अफेयर रहा.