आईएएस की परीक्षा हमरे देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मानी जाती है। देश में कई तरह की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. प्रतिभागी अपनी च्वाइस के अनुसार परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन इन्हीं में से एक परीक्षा है जिसको पास करना सभी का सपना होता है लेकिन हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है. यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण कर हर प्रतिभागी का सपना अधिकारी बनने का होता है. लेकिन हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है.
आईएएस की परीक्षा को तीन भागो में बनता गया है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और अंतिम में साक्षात्कार यानि इंटरव्यू होता है जो की इस परीक्षा का सबसे कठिन और महत्वपूर्ण भाग मन गया है। कैंडिडेट का इंटरव्यू इसलिए लिया जाता है, की कठिन परिस्तिथियों में एक अधिकारी की तार्किक क्षमता कितनी होनी चाहिए। आइये जानते है पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर –
सवाल: वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब: भालू
सवाल: सूर्य की किरणों में कितने रंग होते हैं?
जवाब: 7 रंग जिसमें बैंगनी, जामुनी, नीला, हरा, पीला, नारंगी और लाल शामिल.
सवाल: मान लीजिए एक लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब: नहीं, (आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा है)
सवाल: कौन सी ऐसी चीज है जो बोलने मात्र से ही टूट जाती है?
जवाब: खामोशी
सवाल: ऐसी कौन सी सब्जी है जिसमे एक देश, एक जिला और एक भाषा छिप जाती है?
जवाब : BHINDI
- I को हटा दे तो भिंड एक जिला है, B को हटाने पर HINDI एक भाषा B और I को हटा दे तो HIND एक देश है।
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती है और उतरती है ?
जवाब: शराब का नशा
सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है ?
जवाब: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल: अगर कोई लड़का या लड़की आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करेंगे?
जवाब: हमें यह ट्रेनिंग के दौरान बताया जाएगा कि विभिन्न परिस्थितियों में कैसा बर्ताव करना है.